Weather Update: प्रदेश में अब साफ रहेगा मौसम, न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 09:05 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार रात्रि से मौसम बदला और ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चम्बा जिलों की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ, जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। किन्नौर में मंगलवार ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। कल्पा में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई और सुबह से बादल छाए रहे।
लाहौल घाटी के कोकसर, सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में भी ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। इसके चलते इन इलाकों में ठंड का असर और बढ़ गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदले मौसम के बीच रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिरी। रोहतांग पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। मनाली शहर में हल्की ठंडक बढ़ी और आसमान में बादल छाए रहे। राजधानी शिमला में भी बुधवार को बादलों के बीच हल्की धूप खिली।
बुधवार को शिमला व पालमपुर में 0.8-0.8, ऊना में 1.4, मनाली में 2, भरमौर व रिकांगपिओ में 1-1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सुंदरनगर, भुंतर, कांगड़ा व कुफरी में बूंदाबांदी दर्ज की गई। मंगलवार रात्रि कई जगह तेज अंधड़ भी चला। मैदानी जिलों हमीरपुर और बिलासपुर में हवा की रफ्तार करीब 37 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई।
अब साफ रहेगा मौसम
6 नवम्बर से 11 नवम्बर तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि ऊंचे इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री व अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना है। इसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री वृद्धि होने की संभावना है।

