Weather Update: प्रदेश में 30 अक्तूबर तक साफ रहेगा मौसम, लाहौल-स्पीति के ताबो में माइनस 2 डिग्री पहुंचा पारा
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 07:38 PM (IST)
शिमला (संतोष): प्रदेश में ताजा हिमपात और बारिश के बाद न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लाहौल-स्पीति के ताबो में तो न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री पहुंच गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है। इसी के साथ प्रदेश के अन्य ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों में भी तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है।
बीते दिनों हुई बर्फबारी से लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। कुकुमसेरी में 1, मनाली में 5.4, कल्पा में 3.1, नारकंडा में 4.2 डिग्री रहा, जबकि सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 11.1, भुंतर में 8.5, धर्मशाला में 12.1, ऊना में 11.4, नाहन में 18, पालमपुर में 10.5, सोलन में 10, कुफरी में 8.1, हमीरपुर में 11.7, मंडी में 12.5 और कांगड़ा में 13 डिग्री सैल्सियस रहा।
30 अक्तूबर तक साफ रहेगा मौसम, शिमला में हल्के बादलों संग खिली धूप
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आगामी 30 अक्तूबर तक मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान किसी भी क्षेत्र में वर्षा या बर्फबारी की संभावना नहीं है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री, राजधानी शिमला में 21.8 डिग्री रहा। मंडी जिले के सुंदरनगर और बिलासपुर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई।

