Weather Update: प्रदेश में दीवाली तक साफ रहेगा मौसम
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 10:28 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में साफ व शुष्क चल रहे मौसम के बीच में इस बार दीपोत्सव तक मौसम के साफ रहने के आसार बने हुए हैं। हालांकि धूप खिलने के बाद प्रदेश का मौसम खुशगवार हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में दीवाली तक मौसम साफ बना रहेगा और बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। इससे लोगों को पर्व के दौरान घूमने-फिरने, खरीददारी करने और सफर में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। राज्य में 19 अक्तूबर तक प्रदेश के सभी भागों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान दिन के समय धूप खिली रहेगी। हालांकि आगामी 3-4 दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास बना रहेगा।
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री व शिमला में 21.8 डिग्री सैल्सियस रहा। बीते 24 घंटों के दौरान भी राज्य भर में मौसम पूरी तरह साफ रहा और कहीं से भी बारिश या बर्फबारी की कोई सूचना नहीं मिली। राज्य के अधिकतर हिस्सों में दिनभर हल्की धूप खिली रही, जिससे लोगों को हल्की गर्मी का भी अनुभव हुआ। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। पर्व से पहले और पर्व वाले दिन मौसम के साफ रहने से लोगों को जहां राहत मिलेगी, वहीं पर्यटन और व्यापार से जुड़े लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

