Weather Updates: प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, बढ़ेगी तपिश, लोगों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:45 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में अब सूर्यदेव मेहरबां हो गए हैं और इंद्रदेव अब रहम दिखाने लगे हैं। राज्य में अब आगामी पूरे सप्ताह मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, अपितु इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सैल्सियस बढ़ने की संभावनाएं हैं, जिससे आगामी दिनों में लोगों को गर्मी का अहसास होगा।

शनिवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली और राजधानी शिमला सहित कुछ क्षेत्रों में आसमां पर हल्के बादल भी छाए रहे। हमीरपुर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री, ऊना में 31 व शिमला में 22 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात्रि को जुब्बड़हट्टी में 1.6, शिमला में 0.5, सांगला में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। कुफरी में 39 व बजौरा में 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं। सुंदरनगर में घना कोहरा और मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News