Weather Update: दो दिन साफ रहेगा मौसम, 4 को फिर बर्फबारी व बारिश की संभावना

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 09:40 PM (IST)

शिमला (संतोष): मौसम विभाग के बर्फबारी व बारिश के जताए गए पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ के हल्के फाहे गिरे, जबकि चम्बा में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि राजधानी शिमला व मनाली में बूंदाबांदी हुई है, वहीं कुफरी में हल्की ओलावृष्टि हुई है। हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो 4 फरवरी को बर्फबारी देखने का अवसर मिल सकता है। इस दिन एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी व वर्षा, जबकि मैदानी इलाकों में वर्षा हो सकती है, जिसका असर 5 फरवरी को भी देखने को मिलेगा।

6 फरवरी से फिर से मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा। शनिवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की धूप खिली। धौलाकुंआ में अधिकतम तापमान 25.1, ऊना में 24 और शिमला में 14.6 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आई है, जबकि न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 7.5, कुकुमसेरी में माइनस 5.2, कल्पा में माइनस 2.4 और केलांग में माइनस 2.2 डिग्री रहा है, जबकि राजधानी शिमला में 3.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

जनवरी में 84 फीसदी कम हुई वर्षा, बीते वर्ष 92 प्रतिशत कम बरसे थे मेघ
पिछले 124 वर्षों में जनवरी 2025 में नौंवी सबसे कम वर्षा रिकार्ड हुई है। इस माह 84 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज हुई है और मात्र 13.3 मिलीमीटर वर्षा ही हुई है। जनवरी, 2024 में 92 फीसदी कम मेघ बरसे थे। वर्ष 2018 में 90, 2016 में 79, 2019 में 83, 2011 में 64 फीसदी कम वर्षा हुई थी। सबसे कम वर्षा वर्ष 1966 में मात्र 0.3 मिलीमीटर ही हुई थी। जनवरी माह में सामान्य वर्षा 85.3 मिलीमीटर आंकी जाती है, लेकिन मात्र 13.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

बिलासपुर में 94, चम्बा में 88, हमीरपुर में 95, कांगड़ा में 94, किन्नौर में 93, कुल्लू में 76, लाहौल-स्पीति में 77, मंडी में 85, शिमला में 82, सिरमौर में 80, सोलन में 93 और ऊना में 95 फीसदी कम वर्षा हुई है। जनवरी माह में सबसे अधिक वर्षा वर्ष 2022 में 173, 2017 में 158 और 2012 में 121.9 मिलीमीटर हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News