Weather Updates: प्रदेश में 15 अक्तूबर तक साफ व शुष्क रहेगा मौसम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 08:25 PM (IST)

शिमला (संतोष): बुधवार को यैलो अलर्ट के बीच में प्रदेशभर में मौसम साफ व शुष्क रहा और कहीं बारिश नहीं हुई। हालांकि पिछले 24 घंटों में शिमला और भावानगर में हल्की बूंदाबांदी अवश्य हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में गुरुवार से 15 अक्तूबर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा। राज्य में 27 जून से 2 अक्तूबर की अवधि के दौरान मानसून सक्रिय रहा और राज्य में कुल 600.9 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से लगभग 18 फीसदी कम है।

इस वर्ष मानसून में कुल 65 मानव हानि हुई, जिनमें से 33 अभी भी लापता हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि अंतरिक्ष जनित प्लेटफार्मों के दोहराव और संक्षिप्त कवरेज के कारण, एनआरएससी हैदराबाद और हिमकोस्ट के जलवायु परिवर्तन पर राज्य, केंद्र की मदद से आपदा के बाद क्षति का आकलन करना संभव हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News