यैलो अलर्ट के बीच सुबह बरसे मेघ, आज से नहीं कोई अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 10:51 PM (IST)

शिमला (संतोष): सोमवार को यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के समय वर्षा हुई। दोपहर बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिली। सबसे अधिक वर्षा कांगड़ा में 13 मिलीमीटर हुई है। इसके अलावा चम्बा में 11.5, डल्हौजी में 10, शाहपुर में 9, जोल (ऊना), मनाली व कुकुमसेरी में 8, ऊना में 6, बरठी में 1.5, मंडी में 1, शिमला में 0.3 व कल्पा में 0.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में मानसून सक्रिय रहा और चुवाड़ी में 63 मिलीमीटर, बरठी व धर्मशाला में 61, मैहरे में 58, राजगढ़ 52, भोरंज में 41, अघार में 40, डल्हौजी में 37, कोठी में 30, देहरा गोपीपुर व नादौन में 26-26, ऊना व गुलेर में 25-25, जोगिंद्रनगर में 24, सुजानपुर टिहरा, नगरोटा सूरियां व टिंडर में 23-23, बंजार, पालमपुर व भरमौर में 21-21, सेओबाग में 20, खीरी में 19, गग्गल में 18, कसौली में 17, नैना देवी, घमरूर व मनाली में 16-16, जाटन बैराज व काहू में 15-15 मिलीमीटर वर्षा हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 सितम्बर तक मौसम खराब रहेगा, लेकिन इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, अपितु मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय तीनों ही क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है।
दो नैशनल हाईवे सहित 32 सड़कें बंद
राज्य में दो नैशनल हाईवे एन.एच.-305 बड़े वाहनों के लिए बंद है, जबकि छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। एन.एच.-05 भूस्खलन के कारण बंद रहा है, लेकिन इसे अब सभी प्रकार के यातायात के लिए खोल दिया गया है। राज्य में 32 संपर्क सड़कें अभी भी बंद पड़ी हुई हैं। इसमें सबसे अधिक सड़कें जिला मंडी में अवरुद्ध हैं। उपमंडल बल्ह के तहत 5, धर्मपुर के तहत 4, थलोट के तहत 3, सरकाघाट के तहत 2, सिराज, करसोग, मंडी उपमंडल के तहत 1-1, कुल्लू जिला के तहत 3 सड़कों में उपमंडल कुल्लू, बंजार व निरमंड के तहत 1-1 है। शिमला जिला के तहत 5 सड़कों में उपमंडल कोटखाई व रामपुर के तहत 2-2 व चौपाल के तहत 1, चम्बा जिला के तहत उपमंडल भटियात में 1, कांगड़ा के तहत उपमंडल इंदौरा में 1 सड़क शामिल है। सोलन, ऊना, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, हमीरपुर व बिलासपुर जिलों के तहत कोई भी मार्ग बंद नहीं है। राज्य में 326 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद हैं, जिसमें सबसे अधिक जिला मंडी में 140, जिला ऊना में 118, जिला शिमला में 16, लाहौल-स्पीति में 17, कुल्लू में 1, किन्नौर में 7 व चम्बा जिला में 27 ट्रांसफार्मर ठप्प चले हुए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित 8 देश कर रहे ''सबसे बड़ा'' सैन्य अभ्यास, बढ़ सकती है फिलीपींस-चीन टेंशन

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Chitrakoot News: युवक की हत्या कर चेहरा जलाने के मामले में पत्नी और दो रिश्तेदार गिरफ्तार

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद