Weather Updates: 3 नबम्वर तक साफ रहेगा मौसम, ​दो दिन बरसेंगे मेघ

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 11:00 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में इस बार अक्तूबर माह में सामान्य से 173 प्रतिशत अधिक मेघ बरसे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार इस माह राज्य में औसतन 25.1 मिलीमीटर के मुकाबले 68.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1901 से अब तक का 14वां सबसे अधिक वर्षा रिकॉर्ड है। यह वर्ष 2005 के बाद का सबसे ज्यादा अक्तूबर माह का वर्षा आंकड़ा है, जब राज्य में 413.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। हालांकि अक्तूबर माह के अधिकांश दिन प्रदेश में शुष्क रहे। केवल 6 दिन में हल्की वर्षा रही, जबकि 6 अक्तूबर को सक्रिय वर्षा और 7 व 8 अक्तूबर को भारी वर्षा दर्ज की गईं।

राज्य में खिली धूप से राहत, 3 नवम्बर तक रहेगा शुष्क मौसम, 4-5 को बरसेंगे मेघ
राज्य में शुक्रवार को पहाड़ी और मध्यपर्वतीय इलाकों में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहा। दिनभर निकली हल्की गर्म धूप ने ठंड से राहत दी। सुबह-शाम की ठिठुरन के बावजूद लोगों ने दिन के समय धूप का खूब आनंद लिया। वहीं, मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर कोहरे का असर देखने को मिला। सुंदरनगर, मंडी और बिलासपुर में सुबह के समय मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आगामी 3 नवम्बर तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और धूप खिली रहेगी।

विभाग ने बताया कि 3 नवम्बर की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते 4 नवम्बर को मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। वहीं, 5 नवम्बर को पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इस दिन लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चम्बा के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात हो सकता है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा। उसके बाद 6 नवम्बर से फिर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep