Weather Update: 10 जिलों में अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने के साथ पड़ेगी बर्फ, कई जगह होगी बारिश

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 09:46 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में मंगलवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों के 10 जिलों में आंधी व बिजली गिरने के यैलो अलर्ट के बीच में बर्फबारी और कई जगहों पर वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ठंडे दिन रहने की भी आशंका जताई गई है। सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी व बारिश जबकि मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जिसका असर बुधवार को भी बना रहेगा।

हालांकि 6 से 8 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिससे 9 फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व वर्षा के आसार बने हुए हैं। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली और भुंतर में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री, ऊना में 23.4 और राजधानी शिमला में 21.5 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 9.8, ताबो में माइनस 9.3, केलांग में माइनस 8.3, कल्पा में माइनस 0.5 डिग्री रहा जबकि राजधानी शिमला में 6.2 डिग्री रहा, वहीं ऊना में 2.2, सोलन में 2, पालमपुर में 3.5 डिग्री तापमान रहा यानी शिमला से भी सर्द रातें ऊना, सोलन, पालमपुर की रहीं।

जनवरी में 84 फीसदी कम तो इस माह भी सामान्य से कम आसार
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी माह में 84 फीसदी कम वर्षा हुई है और 35 से 45 प्रतिशत संभावना है कि फरवरी माह में भी सामान्य से कम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो शिमला में वर्ष 1990 से लेकर 2020 तक 37 फीसदी कम हिमपात हुआ है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में शिमला में सामान्य से औसतन 129.1 सैंटीमीटर बर्फ गिरी थी, वहीं 2010-2020 के दशक में यह 80.3 सैंटीमीटर रह गई। पिछले बर्फबारी के तीन सीजन में यह आंकड़ा दहाई का अंक भी नहीं छू पाया है। 2011 से 2020 तक शिमला शहर में औसतन 80.3 सैंटीमीटर बर्फ गिरी थी और 2020-2021 में 67, 2021-2022 में 161.7 सैंटीमीटर हिमपात हुआ था। 2022-23 में 6 सैंटीमीटर और 2023-2024 में 7 सैंटीमीटर हिमपात हुआ जबकि इस सीजन में 2024-2025 में अभी तक मात्र 9.5 सैंटीमीटर बर्फ गिरी है। मंगलवार को बर्फबारी के आसार से इस आंकड़े में सुधार होने की संभावना है।

कुल्लू में 3.4 तीव्रता का आया भूकंप, सिहर उठे लोग
राज्य में एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोग सिहर उठे हैं। सोमवार सुबह 6.50 बजे कुल्लू जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई और इसका केंद्र कुल्लू जिले में 31.76 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.49 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था और इसकी गहराई भूमि के 5 किलोमीटर अंदर रही। कम तीव्रता होने के कारण जानमाल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है। कुल्लू के साथ सटे इलाकों में भी झटके महसूस किए गए लेकिन कहीं भी किसी प्रकार की क्षति का समाचार नहीं है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News