Weather Update: प्रदेश में तप रहे पहाड़, 31 जनवरी व 1 फरवरी को वर्षा व हिमपात की संभावना

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 09:22 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में खिल रही धूप से जहां पहाड़ी इलाकों का रात्रि तापमान चढ़ जाने से पहाड़ गर्म होने लगे हैं वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में भीषण शीतलहर चल रही है। मंगलवार को मौसम के साफ रहने के आसार के साथ शीतलहर का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 2 पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार से मौसम करवट बदल सकता है, लेकिन 31 जनवरी व 1 फरवरी को वर्षा व हिमपात की संभावनाएं अधिक हैं।

राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जबकि ऊना में 0.6, धर्मशाला में 5, पालमपुर में 3.5, कांगड़ा में 4.2, मंडी में 2.3, बिलासपुर में 2, हमीरपुर में 1.3 डिग्री रिकार्ड किया गया है। ऐसे में शिमला से सर्द रातें मैदानी इलाकों की चल रही हैं, क्योंकि ऊना, बिलासपुर, बरठीं, हमीरपुर, मंडी व चंबा में भीषण शीतलहर का प्रकोप देखा गया है।

हालांकि दिन के समय ऊना का तापमान बढ़ जाता है और प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सोमवार को ऊना में ही 26.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जबकि शिमला में 16.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है। प्रदेश का न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 10.4 डिग्री, केलांग में माइनस 7.9, कुकुमसेरी में माइनस 7.1 डिग्री चला हुआ है, जबकि अन्य जगहों पर तापमान शून्य से ऊपर चला रहा है।

राज्य में जनवरी माह में सामान्य से 79 फीसदी कम वर्षा रिकार्ड हुई है, जो कि किसान बागवानों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। सेबों के चिलिंग ऑवर पूरे होने की बागवानों को चिंता सता रही है, जबकि किसानों को अपनी फसलों की पैदावार घटने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 1 से 27 जनवरी तक राज्य में सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

इस अवधि के लिए 70.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया लेकिन 14.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। बिलासपुर में सामान्य से 93, चंबा में 82, हमीरपुर में 93, कांगड़ा में 92, किन्नौर में 91, कुल्लू में 72, लाहौल-स्पीति में 69, मंडी में 81, शिमला में 77, सिरमौर में 76, सोलन में 91 और ऊना में 95 फीसदी कम मेघ बरसे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News