Weather Update: शनिवार को हिमालयी क्षेत्रों में हो सकती है वर्षा-बर्फबारी, कल से 7 दिनों तक साफ रहेगा मौसम
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 08:15 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य के हिमालयी रेंज के इलाकों में शनिवार को वर्षा व बर्फबारी हो सकती है, लेकिन मैदानी व मध्य इलाके साफ व शुष्क रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार लाहौल स्पीति, किन्नौर, चम्बा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना जताई गई है, लेकिन रविवार से एक सप्ताह तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा। हालांकि शनिवार से 27 नवम्बर तक भाखड़ा बांध, सुंदरनगर के जलाशय क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा। राज्य में पिछले 53 दिनों से लगातार शुष्क मौसम की स्थिति बनी हुई है। अक्तूबर माह में सामान्य से 98 प्रतिशत कम वर्षा हुई, वहीं नवम्बर में अब तक एक भी बूंद नहीं बरसी है।
प्रदेश में बारिश न होने से फसलों पर संकट मंडरा रहा है। विशेष रूप से गेंहू की बिजाई में देरी हो रही है। जिन इलाकों में सिंचाई की सुविधा नहीं है, वहां किसान गेहूं की बिजाई नहीं कर पाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। इससे रातें काफी ठंडी हो गई हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के चार शहरों का पारा माइनस में बना हुआ है। मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा और सर्दी बढ़ रही है।
ऊना, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर की रातें हिल्स स्टेशन शिमला, डल्हौजी और धर्मशाला से भी ठंडी हो गई हैं। ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 8.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जबकि कुकुमसेरी में माइनस 4.1, केलांग में माइनस 2, समधो में माइनस 1.3 डिग्री न्यूनतम तापमान बना हुआ है। अधिकतम तापमान ऊना में 28 डिग्री, राजधानी शिमला में 16.4 डिग्री रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। बिलासपुर, सुंदरनगर व मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा।