शिमला: भारी बारिश के बाद IGMC में घुसा पानी, तालाब बना इमरजेंसी वार्ड

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 12:19 PM (IST)

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी कालेज में मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश से आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में पानी भर गया । इस बारिश के कारण सारा आपातकाल विभाग तालाब में तब्दील हो गया । विभाग में पानी इतना भर गया था कि मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 
वार्ड में भरे पानी  को निकालने के लिए लगाए गए सिस्टम को खोलना पड़ा। जब वार्ड से सारा पानी निकाला गया तब वहां इलाज संभव हो सका । यहां पर न तो मरीज और न ही डॉक्टर के चलने के लिए जगह बची हुई थी। सभी इलाज तो दूर अपने आप को बचाने में लगे हुए थे। शहर  में पिछले तीन महीने से बारिश नहीं हुई थी। शहर की नालियां और छत ब्लॉक हो चुकी थी । इस कारण पानी की निकासी नहोने के कीरण पानी भवनें के अंगर चला गया था। वार्ड में 50 से अधिक मरीजों का उपचार चल रहा था। पानी भरने के बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।  पानी की निकासी का काम शुरु अस्पताल के स्टाफ के आने के बाद हुआ।  करीब दो घंटे अस्पताल में ऐसी स्थिति बनी रही। मरीज अपने इलाज के लिए दो घंटे इंतजार करते रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News