Shimla: दो गुटों में खूब चले लात घूंसे, झाकड़ी थाना में क्रॉस केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 10:55 AM (IST)

शिमला (संतोष): जिला के पुलिस थाना झाकड़ी के तहत दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और दोनों गुटों में खूब लात घूंसे चले। पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से आई शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज करके मारपीट में घायलों के मैडीकल करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक पक्ष की ओर से दर्ज मामले में विमला देवी (63) पत्नी मंजू राम निवासी गांव शाह तहसील रामपुर ने बताया कि 27 अप्रैल को 7 बजे के करीब हरिराम, गोविंद, राम कृष्ण, विपिन कुमार शिवदासी व रितु देवी उनके घर में आए और उनके साथ मारपीट की। इस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 332(c), 191(2), 190, 115 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे पक्ष की ओर से राम कृष्णा पुत्र हरिदास निवासी गांव शाह डाकघर दोफदा तहसील रामपुर ने बताया कि उस दिन स्कूल के साथ गांव शाह की विमला देवी, गोविंद राम व विपिन कुमार ने उनका रास्ता रोककर रॉड से मारपीट की, जिस कारण उसको चोटे आई हैं। पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 315 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।