Shimla: 1.50 लाख भी लिया, लेकिन नहीं पहुंचाया कार्टन, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 10:26 AM (IST)

शिमला, (संतोष): कार्गो कंपनी को कार्टन के लिए 1.50 लाख रुपए देने के बावजूद भी इसे न पहुंचाने का छोटा शिमला पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आशिता सूद निवासी न्यू शॉप बिल्डिंग पारस दास गार्डन नजदीक सी.पी.आर.आई. बैम्लोई शिमला ने बताया कि उसने एक कार्यों कंपनी बालाजी कार्गो पैकर्ज एंड मूवर्ज से 17 मई को उनके माध्यम से कार्गो सेवाएं बुक की, जिसमें खेप में 4 कार्टन शामिल थे।

इसे शिमला से उठाया गया था और 10-15 दिनों के भीतर श्रीनगर पहुंचाया जाना था, लेकिन अब 4 माह से अधिक का समय हो गया है। वह इसकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। वह हर दिन कार्गो वाले से संपर्क करते रहे और वह उन्हें झूठी उम्मीदें और बहाने बनाते रहे।

कार्गो कंपनी के 3 लोगों ने उनके घर से यह खेप उठाई थी। उन्होंने पहले भी कई बार उनकी सेवाएं ली हैं और कभी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।  भुगतान 100 फीसदी अग्रिम में किया गया था। खेप की राशि जिसमें 4 कार्टन शामिल थे, 150000 रुपए के बराबर थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News