रविवार को दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, सोमवार को लेंगे मंडे मीटिंग, विभागीय कार्यों की होगी समीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 10:44 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को दिल्ली से लौट आए। वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए थे। उधर, सोमवार को सीएम राज्य सचिवालय में मंडे मीटिंग लेंगे। यह मीटिंग करीब अढ़ाई माह के बाद होगी। बैठक में अढ़ाई माह की लंबी अवधि के बाद विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। राज्य में 16 मार्च, 2024 को लोकसभा तथा विधानसभा उपचुनाव के लिए आचार संहिता लग गई थी। इसके बाद से सीएम राज्य में चुनावी प्रचार में जुट गए तथा आचार संहिता के कारण मंडे मीटिंग नहीं हो पाई, लेकिन अब चुनाव परिणाम के बाद फिर से मंडे मीटिंग का क्रम जारी होगा। जानकारी है कि मंडे मीटिंग के दौरान कांग्रेस की गारंटियों को लागू करने को लेकर समीक्षा की जाएगी। इस दौरान महिलाओं को 1500-1500 रुपए की पैंशन देने की योजना की भी समीक्षा की जाएगी, क्योंकि प्रदेश सरकार ने जून में 2 माह की पैंशन जारी करने का वायदा किया है। इसके अलावा गत वित्त वर्ष में कई विभागों के लिए आबंटित बजट गत 31 मार्च को लैप्स हो गया था। हालांकि सरकार ने इसकी सूची तलब की है और सीएम इसकी भी बैठक में समीक्षा करेंगे कि लैप्स होने के क्या कारण रहे। इसके अलावा वर्तमान वित्त वर्ष के लिए आबंटित बजट को समय पर खर्च करने को लेकर भी चर्चा की जाएगी तथा अधिकारियों को इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उधर, दिल्ली से लौटने के बाद सीएम ने शिमला में पार्टी पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News