विद्यार्थियों को बड़ी राहत, पहली से 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 08:33 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): प्रदेश सरकार ने पहली से 9वीं और 11वीं कक्षा के लाखों विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। सरकार के फैसले से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश में लागू कफ्र्यू के कारण शिक्षक विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि अधिकांश कक्षाओं के पेपर पूरे हो चुके हैं। पूरी स्थिति को ध्यान में रखते हुए और मूल्यांकन के लिए समय के अभाव के चलते इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। राज्य सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में विस्तृत चर्चा करने के बाद विद्यार्थियों को प्रमोट करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। बैठक के पश्चात शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। निर्णय के तहत गैर बोर्ड वाली कक्षाओं पहली से चौथी, 6वीं, 7वीं, 9वीं व जमा एक कक्षा सहित 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमोट किया गया है। 5वीं व 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के बाद अब इन्हें बाद में ग्रेड कार्ड जारी किए जाएंगे।

विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए निर्णय लिया

 बैठक में 10वीं और जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद ही परिणाम के अनुसार अगली कक्षाओं में भेजने का भी फैसला लिया गया है। बैठक में 10वीं व जमा दो की बोर्ड के पेपरों का जल्द मूल्यांकन करवाने के निर्देश दिए गए, जिसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं, जिसमें यह कहा गया है कि 10वीं व जमा दो के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं चैक करने के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएं या फिर शिक्षकों को घर पर ही पेपर चैक करने के लिए दिए जाएं। इस बैठक से पूर्व इस मामले पर मंगलवार को सुबह मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई अलग से बैठक में यह निर्णय लिया गया। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पहली से 9वीं और 11वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का अभी समय नहीं है, ऐसे में इस संकट की घड़ी में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्णय लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News