शिमला पहुंचे सोनू सूद, होटल में किया वर्कआऊट, घूमने का उठाया लुत्फ
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 09:22 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद शिमला पहुंचे हैं। शिमला पहुंचने के बाद वह यहां की खूबसूरत वादियों के बीच घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। सोमवार को सुबह भट्टाकुफ्फर स्थित निजी होटल परिसर में उन्होंने वर्कआऊट किया। इसके बाद वह शिमला व आसपास के स्थानों की सैर पर निकल गए। सोनू सूद बीते कई दिनों से हिमाचल में हैं और इससे पहले वह मनाली की ओर गए थे और वहां से अब वह शिमला पहुंचे हैं। अपने हिमाचल भ्रमण की तस्वीरें व वीडियो सोनू सूद लगातार सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं। शिमला के समीप उन्होंने एक दुकानदार से बातचीत भी की और उन्हें कप में चाय डालकर दी और बोले कि तुम्हें पहली बार ग्राहक ने चाय कप में डालकर दी होगी। कुछ देर उनसे बातचीत करने के बाद वह अन्य स्थानों पर सैर के लिए निकल गए।

