सचिवालय में बैठकर अपने हक के लिए रो रहे बेरोजगार युवा : जयराम

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 09:03 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि आज प्रदेश के बेरोजगार युवा सचिवालय में बैठकर रो रहे हैं। आज स्थिति यह है कि 7 माह से अपने हक के लिए युवा सड़कों पर हैं। अपने वायदे के अनुसार कांग्रेस सरकार 5 लाख युवाओं को नौकरी तो नहीं दे पाई, लेकिन विभिन्न पदों को भरने के लिए ली गई परीक्षाओं के परिणाम भी नहीं निकाले।

उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि मैंने हाल ही में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि वह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के लंबित परीक्षा परिणामों को जारी कर दें। परीक्षा परिणामों के लंबित होने से हजारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर मामले पर फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार को जांच प्रक्रिया जल्द पूरी करके भर्ती परीक्षा के परिणाम निकालने चाहिए। कई पोस्ट कोड के अभ्यर्थी शिमला में डेरा डाले हैं। कर्मचारी चयन आयोग की कुछ पोस्ट कोड में धांधली के मामले सामने आए हैं, उसके दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News