Shimla: प्रदेश में 2 से 5 किलोमीटर के दायरे के कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 06:29 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार एक बार फिर कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने नया फार्मूला तैयार किया है। इसके तहत अब 2 से 5 किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी की जा रही है। नए फार्मूले के मुताबिक 2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पांच छात्र संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही 3 किलोमीटर के दायरे वाले 10 छात्र संख्या वाले मिडल स्कूल, 4 किलोमीटर के दायरे वाले 20 छात्र संख्या वाले हाई स्कूल और 5 किलोमीटर के दायरे वाले 25 छात्र संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को सरकार इस दौरान मर्ज करने की तैयारी कर रही है।

इसके लिए विभाग से उक्त स्कूलों को डाटा मांगा गया है। सरकार मई महीने के अंत तक इन स्कूलों को मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। हालांकि अभी इन स्कूलों में 30 अप्रैल तक छात्रों की इनरोलमैंट भी देखी जाएगी। इस दौरान यदि स्कूल में इनरोलमैंट बढ़ती है, तो ऐसे स्कूल बंद होने से बच जाएंगे। इन स्कूलों को साथ लगते ऐसे स्कूलों में मर्ज किया जाएगा, जहां छात्र संख्या अधिक होगी। सरकार का तर्क है कि स्कूलों में अभी-अभी नया सैशन शुरू हुआ है, ऐसे में अभी स्कूलों को मर्ज करने से छात्रों को भी दिक्कतें नहीं आएंगी।

कम छात्र संख्या वाले कालेजों को भी मर्ज कर सकती है सरकार
इस दौरान प्रदेश में कम छात्र संख्या वाले कालेजों को सरकार मर्ज कर सकती है। सरकार ने इसका डाटा मंगवा लिया है। इस दौरान 16 ऐसे कालेज हैं, जहां 100 से कम छात्र संख्या है। हालांकि अभी सरकार ने इसको लेकर कोई आदेश नहीं दिए हैं, लेकिन बीते दिनों सरकार ने जीरो इनरोलमैंट वाले 7 कालेजों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में इन कालेजों पर भी सरकार जल्द कोई फैसला ले सकती है।

5, 10, 20 और 25 छात्र संख्या वाले स्कूलों का मांगा डाटा : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है कि सरकार मई के अंत तक कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने जा रही है। इसके लिए 5, 10, 20 और 25 छात्र संख्या वाले प्राइमरी, मिडल, हाई व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को डाटा मंगवाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News