Shimla: पीएम-यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए अब नहीं होगी परीक्षा, इस आधार पर होगा चयन
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 11:32 AM (IST)
शिमला (प्रीति): पीएम-यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए अब प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, बल्कि छात्रों का चयन मैरिट के आधार पर होगा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। इसके तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्रों का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा, जो कि योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षा 8वीं और 10वीं में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर होगा। छात्रों का चयन एनएसपी यानी नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
8वीं और 10वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इस दौरान चयनित पात्र स्कूलों की सूची विभाग की ओर से जारी की जा रही है। केंद्र के इस फैसले से छात्रों को राहत मिली है। छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग लेते हैं। ऐसे में अब छात्रों को इसके लिए परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। उनका चयन पिछली कक्षा में आए नम्बरों के आधार पर होगा। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने सभी पात्र छात्रों को इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने को कहा है। नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।