Shimla: केंद्र और राज्य प्रायोजित छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 04:35 PM (IST)
शिमला (प्रीति): वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में विभिन्न केंद्र और राज्य प्रायोजित छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि को 18 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर विभाग की ओर से सभी शिक्षण संस्थानों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत उन सभी विद्यार्थियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है, जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं। अब वे अपना छात्रवृत्ति आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 18 दिसम्बर तक या उससे पहले ऑनलाइन करवा सकते हैं। इसके अलावा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों के साथ-साथ संस्थान के नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति को निर्देश दिए हैं कि वे सभी योजनाओं में सभी छात्रवृत्ति आवेदनों, त्रुटिपूर्ण छात्रवृत्ति आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर सत्यापित या पुन: सत्यापित करना सुनिश्चित करें।
संस्थान के नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी छात्र का कोई भी छात्रवृत्ति आवेदन संस्थान लॉग इन आईडी में त्रुटिपूर्ण न रहे। इसके बाद आवेदनों के पंजीकरण और भरने तथा छात्रवृत्ति आवेदनों के सत्यापन के लिए समय-सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। इस दौरान सभी प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों, सरकारी और निजी वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालयों को विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने को कहा है और निर्धारित समय-सीमा के भीतर संस्थान स्तर (एल-1) के साथ-साथ जिला स्तर (एल-2) पर सभी छात्रवृत्ति आवेदनों का सत्यापन करने को कहा है।