Shimla: स्कॉलरशिप के लिए 31 तक NSP पर करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 05:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): नैशनल मीनस कम मैरिट स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थी नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को पात्र विद्यार्थियों को अवगत करवाने को कहा है। केंद्र सरकार ने योजना के तहत नए और नवीकरण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की है। हालांकि भारत सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार 1 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश से 832 नए और 2294 आवेदन नवीकरण के लिए मिले हैं। ऐसे में विभाग ने सभी संस्थानों को संबंधित आईएनओ को मामले में आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है। इसके बाद इसमें आवेदन की तिथि को नहीं बढ़ाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News