25 से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में चलेंगे 90 रथ
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 10:56 PM (IST)
शिमला (हैडली): 25 नवम्बर से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में 90 रथ चलेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा पिछले 9 वर्षों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाएं समाज कल्याण, गरीब कल्याण और समस्त समाज के उत्थान के लिए चलाई गईं। यह केंद्र सरकार की एक विहंगम यात्रा पूरे देश में प्रारंभ की गई है, 15 नवम्बर को झारखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा का श्रीगणेश किया। हिमाचल प्रदेश के अंदर भी यह यात्रा प्रारंभ हो चुकी है, जिसके प्रथम चरण में हिमाचल प्रदेश में जनजातीय क्षेत्र में यह यात्रा अभी चल रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमारे गांव-गांव में ये रथ पहुंचेंगे।
इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की संपूर्ण जानकारियां रहेंगी। गरीबों, माताओं-बहनों के लिए, रोजगार से संबंधित तथा महिला मंडलों के लिए कौन सी योजनाएं हैं, स्वास्थ्य से संबंधित तथा केंद्र की सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारियां आम जनमानस को प्राप्त करवाई जाएंगी ताकि प्रत्येक व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ ले सके। इसको लेकर एक अत्यंत महत्वपूर्ण यात्रा का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 90 गाडिय़ां इस यात्रा के अंतर्गत चलने वाली हैं। प्रथम चरण में हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र में ये गाडिय़ां चल चुकी हैं और 25 नवम्बर से शेष हिमाचल के अंदर भी ये रथ चलने शुरू हो जाएंगे।