Shimla: संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से पर कार्रवाई को लेकर कोर्ट का फैसला

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 08:51 PM (IST)

शिमला (वंदना): संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को सील करने व तोड़ने को लेकर नगर निगम आयुक्त कोर्ट में शनिवार को बड़ा फैसला हो सकता है। शनिवार को मामले पर कोर्ट में सुनवाई होनी है। मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड की ओर से मस्जिद के अवैध हिस्से को सील करने व तोड़ने की मांग की गई है। इस पर अब नगर निगम प्रशासन को फैसला लेना है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार को होने वाली सुनवाई में अवैध ढांचे को सील करने को लेकर फैसला आ सकता है। वहीं हिन्दू संगठन भी मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने की लगातार मांग कर रहे हैं। मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड से अवैध हिस्से को सील करने व गिराने को लेकर बीते दिनों नगर निगम आयुक्त को पत्र सौंपा गया था। इसके बाद से नगर निगम प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करेगा, इसको लेकर हिन्दू संगठन इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को इस मामले पर फैसला आ सकता है।

वहीं पिछली कोर्ट की सुनवाई के दौरान जेई को मामले पर ताजा स्टेटस रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए थे। यह रिपोर्ट भी निगम आयुक्त कोर्ट के समक्ष शनिवार को रखी जानी है। वास्तुकार शाखा ने 24 सितम्बर को ही रिपोर्ट बनाकर सौंप दी है। अब सभी की नजरें आयुक्त कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। वहीं मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने पहले ही साफ किया है कि मजिस्द के अवैध हिस्से को लेकर निगम की कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। मस्जिद की 3 मंजिल अवैध हैं। बिना अनुमति से इसका निर्माण किया गया है। ऐसे में इसे तोड़कर गिराने की मांग की जा रही है। शनिवार को सुनवाई के दौरान निगम आयुक्त इस मामले पर अपना फैसला देंगे। इसके अलावा राजधानी शिमला में अवैध निर्माण के 58 मामलों पर शनिवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News