Shimla: राज्य की नदियों व जलाशयों के किनारे नई हैचरी व कोल्ड स्टोर स्थापित करेगी सरकार : सुक्खू
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 09:03 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े किसानों को लाभान्वित करने के लिए राज्य की नदियों और जलाशयों के किनारे नई हैचरी और कोल्ड स्टोर स्थापित करेगी। उन्होंने विभाग को राज्य भर में नए कोल्ड स्टोर स्थापित करने के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने के निर्देश दिए। गुरुवार को मत्स्य पालन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग को मत्स्य उत्पादन की शैल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए उन्होंने आधुनिक तकनीक अपनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए अगले सीजन से राज्य भर के बांधों और जलाशयों में मछली बीज भंडारण बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विभाग को इस कार्य के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी करने और अगले वर्ष के लिए बीज आवश्यकताओं का आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ट्राऊट मछली उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है और राज्य सरकार ट्राऊट मछली पालकों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुक्सान की भरपाई के लिए एक कॉर्पस फंड स्थापित करेगी।

