शिमला में बारिश का कहर: कहीं भूस्खलन, कहीं मलबे में दबी गाड़ियां (PICS)

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 04:06 PM (IST)

शिमला (राजीव/राक्टा): हिमाचल में मूसलाधार बारिश ने तांडव मचा रखा है। भारी बारिश के कारण शिमला में ज्यादातर सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई मकानों पर भी खतरा बना हुआ है।
PunjabKesari

शिमला के टूटीकंडी में भूस्खलन होने से 2 गाड़ियां इसमें दब जाने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
PunjabKesari

पंथाघाटी में भी मलबा गिरने से एक बाइक और गाड़ी इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही मकान को भी खतरा बना हुआ है।
PunjabKesari

खलीनी के पास भी मलवा गिरने से एक गाड़ी को नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते शिमला सभी सरकारी और निजी स्कूलों ने आज छुट्टी कर दी गई है। अगले दो दिनों तक प्रदेश में बारिश का कहर इसी तरह से रहने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। सड़कें बंद होने के कारण लोग पैदल ही दफ्तर पहुंचे।
PunjabKesari

इसके साथ ही संजौली के पास बातीश कॉलोनी में भूस्खलन हुआ है। एम्बुलेंस रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही पास के घरों को खतरा पैदा हो गया है। जिसके चलते लोग अपना घर का सामान बाहर रोड पर निकाल रहे हैं। इतना ही नहीं सोमवार को मैहली-मल्याना सड़क पर एक ट्रक मलबे की चपेट में आ गया।
PunjabKesari

भूस्खलन के चलते हनॉल्ट स्कूल की सड़क अवरुद्ध हो गई है। बता दें कि अबतक हिमाचल में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। सोलन 5, हमीरपुर 2, मंडी 1 और  ऊना 1 में मौत हुई है। साथ ही 900 से ज्यादा रोड हिमाचल में अभी तक बंद हैं। 1 जुलाई से लेकर अब तक 750 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News