शिमला में बारिश से मची तबाही, भूस्खलन से मलबे में दबे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत (Video)

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 03:05 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला में बारिश जमकर कहर बरसा रही है। जिला भर में बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन से खासा नुकसान हुआ है। रविवार सुबह यहां एक बड़ा हादसा हो गया। आरटीओ ऑफिस के पास बने एक ढारे के ऊपर भूस्खलन हो गया और उसमें रह रहे एक परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मलबा गिरने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मलबे के नीचे दबने से दो लड़कियों विशाखा (15) और दिव्या (18) की मौत हो गई है, वहीं एक महिला का शव मलबे निकला लिया गया है। लड़िकयों के पिता हरिदास की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है।
PunjabKesari

शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिमला में आज भारी बारिश हुई है जिससे काफी नुकसान हुआ है। आरटीओ के पास ढारे पर मलबा गिरने से तीन की मौत हुई है जबकि ऊपरी शिमला में भी काफी नुक्सान हुआ है। रोहडू में बादल फटने की सूचना है और चोपाल में भी नदी में बाढ़ आने से कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में दोहपर बाद तक सभी रास्तों से पेड़ हटा दिए जाएंगे और प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News