Shimla: लोक प्रशासन संस्थान ने शिक्षकों और गैर-शिक्षकों के लिए 2 महीने का ट्रेनिंग शैड्यूल किया जारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 09:46 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों और गैर-शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग शैड्यूल जारी किया है। दिसम्बर और जनवरी में ट्रेनिंग करवाई जाएगी। 31 जनवरी, 2025 तक यह ट्रेनिंग चलेगी। इसमें कालेज व स्कूल प्रिंसीपल व जूनियर ऑफिस असिस्टैंट आईटी, वरिष्ठ सहायक भाग लेंगे। इस ट्रेनिंग कोर्स के दौरान इन्हें कम्प्यूटर कोर्स ऑन पावर प्वाइंट, कम्युनिकेशन स्किल एंड प्रैजैंटेशन स्किल, ऑफिस प्रोसीजर एंड फाइनांशियल एडमिनिस्ट्रेशन, स्टेट लेवल आरटीआई वर्कशॉप व स्कूलों में कार्यरत नोडल अधिकारियों के लिए होगी।

इसके अलावा डिसिप्लिनरी प्रोसीडिंग्स, कंडक्ट रूल्स, डिपार्टमैंट इन्क्वायरी, कम्युनिटी बेस्ड डिजास्टर रिडक्शन, ऑफिशियल कम्युनिकेशन स्किल्स, नोटिंग एंड ड्राफ्टिंग, स्टेट लेवल आरटीआई वर्कशॉप नोडल अधिकारियों के लिए करवाई जाएगी। इसके साथ ही सैक्शुअल हैरासमैंट ऑफ वूमैन एट वर्कप्लेस प्रिवैंशन प्रोहिबिशन एंड रिड्रैसल एक्ट 2013 के बारे में भी स्कूल प्रिंसीपल को जानकारी दी जाएगी। एक्ट में मौजूद प्रावधानों के बारे में बताया जाएगा। शिक्षण संस्थानों में सैक्शुअल हैरासमैंट कमेटी के क्या कार्य रहते हैं, यह भी बताया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News