Himachal: निजी अस्पतालों को ED जारी करेगी नोटिस, पूछताछ को किए जाएंगे तलब

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 08:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले की छानबीन में जुटी ईडी जांच दायरे में चल रहे निजी अस्पतालों के कर्त्ताधर्त्ताओं को पूछताछ के लिए तलब करेगी। इसी कड़ी में अब जांच एजैंसी सभी को बारी-बारी नोटिस भेजेगी। ईडी ने छानबीन के दौरान 373 फर्जी आयुष्मान कार्डों की पहचान की है, जिनमें उक्त आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को दिए गए उपचार के नाम पर सरकार से प्रतिपूर्ति के लिए लगभग 40.68 लाख रुपए का दावा किया गया था। मामले की तह तक जाने के लिए जांच एजैंसी निजी अस्पताल व उनके प्रबंधकों के बैंक खातों का भी रिकार्ड खंगाल रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड से निजी अस्पतालों के रिकार्ड की जांच-पड़ताल की जा रही है।

गौरतलब है कि ईडी ने बीते दिनों दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में 20 स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत छापेमारी की थी। इसमें 88 लाख रुपए नकद, चार बैंक लॉकर और 140 संबंधित बैंक खाते जब्त किए थे। इसके अलावा अचल और चल संपत्तियों, खातों की पुस्तकों और अन्य दस्तावेजों के अलावा मोबाइल फोन/आईपैड, हार्ड डिस्क और पैन ड्राइव जब्त किए थे। ऐसे में अब जांच एजैंसी नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News