Himachal: स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में इस बार बैठेंगे 35,500 विद्यार्थी
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 08:50 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में इस बार करीब 35,500 विद्यार्थी बैठेंगे। इन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने का एसएमएस भेज दिया है। यह पहला मौका है जब विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने का एसएमएस उनके अधिकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जा रहा है। इन परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर ली हैं। यह परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र पहले से स्थापित कर लिए हैं।
इस बीच विद्यार्थियों के इंटरनल असैसमैंट (आईए) वैरीफाई कर ऑनलाइन अपलोड करने का कार्य भी अधिकतर विद्यार्थियों का पूरा हो गया है। जिनके एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं वे विद्यार्थी अपने विभागाध्यक्ष या कालेज प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं। इंटरनल असैसमैंट वैरीफाई कर ऑनलाइन अपलोड होते ही उनके भी एडमिट कार्ड जैनरेट हो जाएंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि 25 नवम्बर से शुरू हो रही स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली हैं।