Shimla: पांगी के लिए अलग से विधानसभा क्षेत्र की इस एकता मंच ने उठाई मांग

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 05:06 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पंगवाल एकता मंच पांगी ने पांगी के लिए 2026 के परिसीमन में अलग से विधानसभा क्षेत्र की मांग की है। शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान मंच के पदाधिकारियों ने यह मामला उठाया। इससे पहले मंच के सदस्य अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सचिवालय में भी मिले। वार्ता को संबोधित करते हुए पंगवाल एकता मंच पांगी के चेयरमैन त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि पांगी क्षेत्र के लिए अलग से विधानसभा क्षेत्र होना चाहिए। इस क्षेत्र से कोई भी प्रतिनिधि नहीं होने से क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखा है।

सीएम ने गंभीरता से उनकी मांगों को सुना और उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि चेहनी पास सुरंग निर्माण परियोजना की पैरवी केंद्र सरकार से की जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। इसके अलावा पांगी में आईएएस रैजीडैंट कमिश्नर की तैनाती की जाए, कुल्लू में पांगी भवन का निर्माण कार्य लटका हुआ है, उसे जल्द ही शुरू करने की मांग भी उठाई है। त्रिलोक ठाकुर ने कहा सीएम ने अप्रैल महीने में पांगी के दौरे का आश्वासन दिया है। इस दौरान 2 मैगावाट के सोलर पैनल बैटरी स्टोरेज प्रोजैक्ट की आधारशिला भी रखी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News