Shimla: राज्य में नई पंचायत का नहीं किया जा रहा गठन, तय समय में होंगे चुनाव : अनिरुद्ध
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 10:56 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में पंचायती राज चुनावों को लेकर जारी चर्चाओं के बीच पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में किसी नई पंचायत का गठन नहीं किया जा रहा है, और चुनाव निर्धारित समय सीमा के भीतर ही करवाए जाएंगे।
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से भारी नुक्सान हुआ है, जिसके चलते डिजास्टर एक्ट अभी लागू है। इसके बावजूद सरकार ने पंचायती राज चुनावों की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि नई पंचायत के गठन को लेकर कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं आया है, और वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा।
उन्होंने यह भी कहा कि रोस्टर से संबंधित कुछ शिकायतें विभाग के पास आई हैं। इस पर विभाग नए रोस्टर को लागू करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि रोस्टर को पहले ही कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन विभाग इस पर पुनर्विचार कर रहा है ताकि आगामी चुनावों में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

