Shimla: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हिमाचल भाजपा नेता, हुई इन गहन मुद्दों पर बात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 08:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से पूर्व मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर एवं श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कैंची मोड़-श्री नयना देवी जी-भाखड़ा संपर्क सड़क को अपग्रेड करने के लिए सीआरआईएफ के अंतर्गत स्वीकृति देने और श्री नयना देवी जी-शाहतलाई धार्मिक स्थानों को जोड़ने की दृष्टि से गोविंद सागर झील पर पुल निर्माण करने का आग्रह किया। इसके अलावा पांवटा साहिब में मुआवजे को लेकर प्रदर्शन करने वालों से जुड़ा मामला भी उठाया गया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह सभी विषयों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News