Shimla: नए साल का जश्न मनाने आए पंजाब के 4 युवकों से नशे की खेप बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 09:28 PM (IST)

शिमला (राजेश): शिमला में नए साल का जश्न मनाने हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। इसी बीच सैलानियों के वेश में पंजाब के चार चिट्टा तस्कर शिमला पहुंचे थे। इन तस्करों को शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से 41.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठियोग के नंगलदेवी में ठियोग थाना की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने नंगलदेवी में पंजाब नंबर की एक गाड़ी (पीबी 13 ए.एन 0053) की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने कार में सवार चार युवकों के पास से 41.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

आरोपी युवकों की पहचान जसप्रीत सिंह पुत्र महिंदर पाल सिंह निवासी न्यू सीपरी गली नंबर 1, वार्ड नंबर 23 न्यू शिवपुरी बग्गा कलां संतोष नगर लुधियाना पंजाब, जतिन पुत्र सतीश कुमार निवासी बिंद्रा कालोनी संतोष नगर लुधियाना पंजाब, करन सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी संतोष नगर लुधियाना पंजाब व नवीन पुत्र सुरेश कुमार निवासी बिंद्रा कालोनी संतोष नगर लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। वहीं इन युवकों के बैंक खाते व कॉल डिटेल भी पुलिस खंगालेगी। बताया जा रहा है कि इस मामले में भी शिमला पुलिस जल्द अन्य गिरफ्तारियां कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News