Shimla: आधुनिक तकनीक को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम कर रही सरकार : गोकुल

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 09:27 PM (IST)

शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल टैक्नोलॉजी एवं गवर्नैंस) गोकुल बुटेल ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क जैसे आधारभूत क्षेत्रों में न केवल अधोसंरचना को मजबूत किया जाए, अपितु गांव-गांव तक आधुनिक तकनीक भी पहुंचाई जाए। इसके लिए सरकार स्वास्थ्य और अन्य प्राथमिक क्षेत्रों में अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं के विस्तार की दिशा में दृढ़ता से कार्य कर रही हैै।

राज्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष इन केंद्रों में आधुनिक मशीनों एवं उपकरणों की व्यवस्था के लिए एक-एक करोड़ रुपए प्रति केंद्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में प्रदेश के 53 स्वास्थ्य संस्थानों में अस्पताल प्रबंधन सूचना सेवा स्थापित की जा रही है। इससे मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड उपलब्ध होगा और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वह खरड़ के होली बासिल मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल में ट्राई सिटी की विभिन्न हिमाचली सभाओं एवं इस अस्पताल के निदेशक डा. सचिन वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सरकार मैडीकल कालेजों में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा पर दे रही बल
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रथम चरण में चिकित्सा महाविद्यालयों में रोबोटिक सर्जरी सहित आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विश्वसनीय ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रमाण पत्र सहित अन्य सुविधाएं मिलें। लर्नर ड्राइविंग लाइसैंस भी ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचली युवा आजीविका के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली सहित चंडीगढ़, मोहाली तथा पंचकूला में कार्यरत हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न हिमाचली सभाओं की सराहना की। उन्होंने हिमाचली संस्थाओं से आग्रह किया कि भविष्य में रोजगार मेले भी आयोजित किए जाएं, ताकि युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार मिल सके। उन्होंने मेगा हैल्थ चैकअप शिविर के आयोजन के लिए भी हिमाचली संस्थाओं की सराहना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News