28 मैडीकल ऑफिसर, विशेषज्ञ, डैंटल डाक्टर किए ट्रांसफर

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 08:56 PM (IST)

शिमला (संतोष): स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत 28 मैडीकल ऑफिसरों, एम.ओ. विशेषज्ञ, एम.ओ. डैंटल के तबादले किए हैं। स्वास्थ्य सचिव एम.सुधा देवी की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकाघाट को ट्रांसफर हुए एम.ओ.पीडियाट्रिक्स डा.आशुतोष शर्मा को गोहर, ज्वाली को ट्रांसफर हुए एम.ओ. पीडियाट्रिक्स डा.हितेंद्र को ई.एस.आई. परवाणू, जबकि डा. अंकज को ज्वाली में तैनाती दी है। फतेहपुर के लिए ट्रांसफर एम.ओ. ऑपथैलमोलॉजी डा. कनुप्रिया राघव को ज्वालामुखी भेजा है। पूह के लिए स्थानांतरित एम.ओ. डा. पुष्पलता को ग्याबो, एम.ओ. डा. दीविज को पूह, एम.ओ. डा. सुनील दत्त को निरमंड से खनेरी, एम.ओ. पीडियाट्रिक्स डा. आंकाक्षा राणा को नादौन से रिकांगपिओ, एम.ओ. डैंटल डा.मनीषा को डा. ललित जसवाल के साथ म्यूचल ट्रांसफर किया गया है। इन्हें नैनाटिक्कर से सुबाथू और डा. ललित को सुबाथू से टिक्कर भेजा है।

एम.ओ. एनैस्थीसिया डा. विभूति शर्मा को पांवटा साहिब से केलांग, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे एम.ओ. आंकोलॉजी डा. अमित राणा को टांडा, दुसाड़ा के लिए ट्रांसफर एम.ओ. डा. श्वेता कतनौरिया को देहलां, एम.ओ. डा. अनुज राणा को करसोग से चौलांगढ़, एम.ओ. डा. दीक्षा ठाकुर को सेरी बंगला से पैहड़, एम.ओ. डा. सुशांत शर्मा को धर्मपुर से मढ़ी, एम.ओ. डा. प्रियंका जसवाल को आराकोट से डाडासीबा, हमीरपुर में पोस्टिड हुई एम.ओ. फार्माकोलॉजी डा. राशिका को सुपर स्पैशलिटी चमियाणा, एम.ओ. एनैस्थीसिया डा.नागेश पंडित को कोटखाई से डी.डी.यू. शिमला, एम.ओ. डा. संजय शर्मा को पंचरुखी से कंडवाड़ी, अर्की में पोस्टिड हुए एम.ओ. रेडियोलॉजिस्ट डा. अभिषेक धीमान को सुंदरनगर, एम.ओ. प्लास्टिक सर्जरी डा. निपुण शर्मा को चम्बा से आई.जी.एम.सी., एम.ओ. डा. रेखा यादव को पिपली से कमांद, एम.ओ. डा. खुशबू कुमारी को टुटू से कानम, एम.ओ. मैडीसिन डा. मेघा चौहान को कोटखाई से ठियोग, टौणी देवी के लिए पोस्टिड हुई एम.ओ. डरमोटोलॉजी डा. सुजाया मानवी को कांगड़ा, कोटलू से पंडोह को ट्रांसपर हुए एम.ओ. डा. योगेश कुमार को जलग, एम.ओ. डा. रोनित को भटियात से सुलह भेजा है, जबकि ई.एस.आई. कालाअंब को ट्रांसफर हुए एम.ओ. डा. अंकुर राणा को मैडीकल कालेज नाहन और सुंदरनगर से थाटा को ट्रांसफर हुए एम.ओ. डा. विवेक ठाकुर के स्थानांतरण आदेश रद्द कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News