Shimla: ठियोग में भीषण अग्निकांड, पांच परिवारों के आशियाने राख
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 05:21 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ठियोग उपमंडल के अंतर्गत मतियाना की कलिंड पंचायत के टीर मनलोग गांव में बीती रात एक भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। आग में जलकर पांच परिवारों के आशियाने राख हो गए हैं, जिससे परिवारों के सिर से छत उखड़ गई है और वे बेघर हो गए हैं।
घटना रात करीब दो बजे की है, जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक से शोर सुनकर लोग बाहर निकले, और तब तक आग की लपटें सभी घरों में फैल चुकी थीं। आगजनी में प्रदीप पुत्र हिरू राम, मदन लाल पुत्र हिरू राम, राकेश पुत्र हिरू राम, धनी राम पुत्र कामना राम, प्रकाश पुत्र धनी राम सभी के घर जल गए हैं।
बताया जा रहा है कि आग में कुल 18 कमरे जल गए, जिससे गांव के ये पांच परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए हैं। घटना के समय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सड़कों की तंग स्थिति और पानी की कमी के कारण वे आग पर काबू नहीं पा सके।
गांव के निवासी राजीव ने बताया कि उनका गांव एक दलित बस्ती है, और इस घटना के कारण गांव में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव की सड़क की हालत भी अत्यंत दयनीय है, जिससे राहत कार्यों में भी भारी कठिनाई आ रही है। पंचायत प्रधान सतीश वर्मा ने घटना की सूचना प्रशासन को सुबह 5 बजे दी और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए प्रशासन से अधिक सहायता की मांग की है।
पंचायत प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों को तत्काल राहत की आवश्यकता है, और उनकी प्राथमिक मांग है कि गांव में बेहतर सड़क व्यवस्था और पानी की आपूर्ति की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने में आसानी हो।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here