29 से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पहली मार्च से 3 दिन होगी भारी बर्फबारी

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 09:30 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। 29 फरवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 से 3 मार्च को अधिकांश स्थानों पर भारी बर्फबारी व वर्षा होगी। हालांकि सोमवार को भी यैलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहा, जबकि मंगलवार को फिर से यैलो अलर्ट बताया गया है। 28 व 29 फरवरी को मौसम के साफ रहने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च को चम्बा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी वर्षा होने की संभावनाएं हैं, जिसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री व शिमला में 15.2 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 14.3 डिग्री व शिमला में 3 डिग्री रिकार्ड हुआ है। कई क्षेत्रों का तापमान माइनस में चला हुआ है, जिसमें केलांग में माइनस 13.3, मनाली में माइनस 0.4, डल्हौजी में माइनस 2.5, कुफरी में माइनस 0.1, कल्पा में माइनस 3.8, नारकंडा में माइनस 1.7, भरमौर में माइनस 0.1, रिकांगपिओ में माइनस 1.1 डिग्री रिकार्ड हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News