हिमाचल में 12 व 13 को भारी बर्फबारी की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 08:31 PM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): हिमाचल में मौसम एक बार फिर करवट लेने की तैयारी में है। मौसम विभाग ने प्रदेशके पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जाहिर की है, वहीं पर्यटन स्थलों मनाली व शिमला में सीजन का पहला हिमपात हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फ बारी हो सकती है। शिमला, कुल्लू, चम्बा, लाहौल-स्पीति व किन्नौर के साथ-साथ मंडी और सिरमौर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में 12 व 13 दिसम्बर को भारी बर्फबारी का यैलो अलर्ट है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर 10 दिसम्बर से बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है और इसके 15 दिसम्बर तक जारी रहने के आसार हैं। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होगी। पहाड़ी भागों में 12 व 13 दिसम्बर को भारी बर्फ बारी के आसार हैं। बर्फ बारी और बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप काफ ी बढ़ जाएगा।

केलांग में -8.6 न्यूनतम तापमान

राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में सोमवार को भी मौसम ठंडा रहा। दिनभर आसमान हल्के बादलों से घिरा रहा। केलांग प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -8.6 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अतिरिक्त मनाली में -1, कल्पा में 0.4, भुंतर में 1.4, सुंदरनगर में 2.4, चम्बा में 3, मंडी में 3.4, पालमपुर में 4.5, शिमला में 4.9, ऊना में 5.5, हमीरपुर में 6, कुफ री में 6.1 डिग्री, कांगड़ा में 6.4 डिग्री, बिलासपुर में 6.5 डिग्री, डल्हौजी में 7.4 डिग्री और धर्मशाला में 7.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News