Shimla: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिर पकड़ा चिट्टाखोर

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 11:50 AM (IST)

शिमला, (संतोष): शिमला पुलिस का चिट्टाखोरों व ड्रग पैडलरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जहां दो रोज पहले दो होटलों से पांच तस्करों को चिट्टे के साथ दबोचा गया था, वहीं पुलिस ने अब एक युवक को चिट्टे संग धर दबोचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसे नोटिस थमा दिया है और उसके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकों का पता लगाया जा रहा है। बालूगंज पुलिस थाना के तहत दर्ज हुए मामले में स्पैशल सैल की टीम गश्त पर निकली हुई थी। यह यह टीम पुराने बस अड्डे लोअर चक्कर में थी तो यहां एक युवक सचिन कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव व डाकघर चौक तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी हाल रिहायश गौतम निवास चक्कर की तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस ने 3.390 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया और बी.एस.एन. की धारा 35(3) के तहत उसे नोटिस थमा दिया है। एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि चिट्टाखोरों व ड्रग पैडलरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और पुलिस इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News