लंपी वायरस : 6 दिन में 33 मवेशियों की मौत, 470 आए नए मामले

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 07:05 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में लंपी वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन मवेशी इस बीमारी के कारण काल का ग्रास बन रहे हैं। जुलाई माह के मात्र 6 दिन की अवधि में 33 मवेशियों की इस बीमारी से ग्रसित होने के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 470 नए मामले भी सामने आ चुके हैं। 6 जुलाई तक प्रदेश में लंपी वायरस के 541 एक्टिव मामले चल रहे हंै। जुलाई माह में पहली तारीख से लेकर 6 तारीख तक के आंकड़ों के तहत 33 मवेशियों की हुई मौत में पहली जुलाई को 6, 2 जुलाई को 1, 3 जुलाई को 6, 4 जुलाई को 5, 5 जुलाई को 10 और 6 जुलाई को 7 मवेशी काल का ग्रास बने हंै। 470 नए मामलों में से पहली जुलाई को 78, 2 जुलाई को 39, 3 जुलाई को 106, 4 जुलाई को 97, 5 जुलाई को 77 और 6 जुलाई को 73 नए मवेशी इस बीमारी की चपेट में आए हैं। राज्य में अब तक 1,42,470 मवेशी इस बीमारी की चपेट में आए हैं, जिसमें से 11,452 मवेशी इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। 10,48,348 मवेशियों का टीकाकरण किया गया है और 1,30,477 मवेशियों ने टीकाकरण के बाद इस बीमारी पर काबू भी पाया और 541 मवेशी इस बीमारी से एक्टिव चल रहे हंै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News