Shimla: 5 जिलों के 461 शराब ठेकों की नीलामी 9 अप्रैल को
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 09:56 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के 5 जिलों में शराब ठेकों की नीलामी न होने के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल के लिए गए निर्णय के बाद राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने इनकी व्यक्तिगत रूप से नीलामी के टैंडर आमंत्रित कर लिए हैं। इन पांच जिलों के शराब ठेकों के लिए 9 अप्रैल को टैंडर खोले जाएंगे, जबकि बोलीदाताओं को सोमवार व मंगलवार को आवेदन जमा करवाने के लिए समय दिया गया है। यानी 5 जिलों शिमला, मंडी, बिलासपुर, कुल्लू व कांगड़ा के 461 शराब ठेकों की व्यक्तिगत रूप से बोली आमंत्रित की है।
शिमला जिला में 133, मंडी जिला में 134, कांगड़ा जिला में 102, कुल्लू जिला में 76 व बिलासपुर जिला में 16 शराब ठेकों के लिए बोलीदाता बोली लगाएंगे। शिमला जिला के 133 शराब ठेकों से 131 करोड़, मंडी जिला के 134 ठेकों से 73.32 करोड़, कांगड़ा जिला के 102 ठेकों से 86 करोड़, कुल्लू जिला के 76 ठेकों से 97.25 करोड़ और बिलासपुर जिला के 16 शराब ठेकों से 16.35 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शिमला जिला की बचत भवन, कांगड़ा जिला की लायन्स क्लब श्यामनगर, कुल्लू, लाहौल व पांगी इलाके की ढालपुर, मंडी जिला की जिला परिषद हाल भियूली और बिलासपुर जिला के उप-आयुक्त कार्यालय में बोली 9 अप्रैल को रखी गई है, जबकि सोमवार और मंगलवार को टैंडर आवेदन करने के लिए बोलीदाताओं को समय दिया गया है।
बता दें कि नीलामी प्रक्रिया पूर्ण न होने के कारण कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि अब इन पांच जिलों के शराब ठेकों को यूनिट में नहीं, अपितु व्यक्तिगत रूप से आबंटित किया जाएगा। व्यक्तिगत रूप से ठेके नीलाम हुए, तो उन्हें आबंटित किया जाएगा और नीलामी न होने की स्थिति में इसे छोटे ठेकेदारों को आबंटित किया जाएगा। उसके बाद भी यदि ठेके नीलामी होने से वंचित रहते हैं, तो इन्हें सरकारी निगम, बोर्ड जैसे एच.पी.एम.सी., आई.डी.सी. व हिमफैड के माध्यम से बिक्री पर विचार किया जाएगा।