Himachal: जस्टिस जीएस संधवालिया होंगे प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 10:01 PM (IST)

शिमला (मनोहर): जस्टिस जीएस संधवालिया प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने इन्हें हिमाचल का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी। इस सिफारिश पर केंद्र सरकार ने अपनी अधिसूचना जारी कर दी है। 1 नवम्बर, 1965 को जन्मे न्यायाधीश जी.एस. संधवालिया ने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से बीए (ऑनर्स) 1986 में स्नातक किया। 1989 में पंजाब विश्वविद्यालय के विधि संकाय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की और अगस्त 1989 को वकील के रूप में नामित हुए।

न्यायाधीश संधवालिया को 30 सितम्बर, 2011 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था। 24 जनवरी, 2014 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में उनकी पुष्टि की गई। इनके पिता जस्टिस सुरजीत सिंह संधवालिया भी 1978 से 1983 तक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और 1983 से 1987 तक पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे। इस तरह वे दूसरी पीढ़ी के न्यायाधीश हैं। हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर 18 अक्तूबर 2024 को सेवानिवृत्त हो गए थे और उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान कार्यवाहक के तौर पर कार्य कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News