अगले सप्ताह घोषित होगा JBT बैचवाइज का रिजल्ट
punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 09:53 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): अगले सप्ताह जेबीटी बैचवाइज का रिजल्ट घोषित होगा, उसके बाद शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जेबीटी का रिजल्ट तैयार है। इन जेबीटी को सिंगल शिक्षक या बिना शिक्षक वाले स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो इन शिक्षकों को पहले ही स्टेशन अलॉट कर दिए गए थे, जिन्हें बदलने के आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग को दिए हैं। अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों की सूची फिर से जांचेगा, जहां पर एक भी रैगुलर शिक्षक नहीं है या छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की कमी है। वहां इन्हें नियुक्ति दी जाएगी। बताया जा रहा है कि जेबीटी शिक्षकों को दूसरी बार स्टेशन अलॉट कर सोमवार को फाइल सचिवालय को भेजी जाएगी, उसके बाद 10 जुलाई के बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उधर रिजल्ट व नियुक्तियों का इंतजार कर रहे जेबीटी शुक्रवार को सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षा मंत्री से जल्द रिजल्ट निकालने व नियुक्तियां देने का आग्रह किया।