शिमला में टैंकरों से बुझाई जनता की प्यास, फिर भी खटक रही कमी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 02:59 PM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला में पेयजल संकट को दूर करने के लिए मंगलवार को नगर निगम ने टैंकरों से आधे शहर में पानी की सप्लाई की, इसके बावजूद लोगों में कमी दिख रही है। निगम ने 7 टैंकरों के माध्यम से कंगनाधार, टुटू, ए.आई.आर, कालोनी समरहिल, चक्कर, छोटा शिमला व खलीनी सहित अन्यों क्षेत्रों में पानी दिया है। लेकिन शहर में हालात दिन-प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं, ऐसे में लोगों की मांग पर टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। हालांकि निगम को सभी पेयजल योजनाओं से करीबन 33 एम.एल.डी. पानी प्राप्त हुआ है। प्रशासन का कहना है कि गिरि से 12 एम.एल.डी. पानी लिफ्ट किया गया है। नगर निगम के महापौर संजय चौहान का कहना है कि गिरि में सिंगल लाइन टेस्टिंग की जा रही है, जिसका ट्रायल सफल रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां से 6 एम.एल.डी. अतिरिक्त पानी निगम को मिल सकेगा।


नवरात्रों में मंदिरों में भंडारे, निगम ने टैंकर से दिया पानी
नवरात्रों के अवसर पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में निगम प्रशासन द्वारा कई जगहों पर टैंकरों से पानी उपलब्ध करवाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News