Shimla: अवैध रूप से सेब व अन्य फलों के पौधे बेचने पर होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:53 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से सेब व अन्य फलों के पौधे बेचने वालों की खैर नहीं। राज्य में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बागवानी विभाग ने सभी एंट्री प्वाइंट पर नजर रखने को आदेश दिए हैं। इसको लेकर विभाग ने सभी जिलों के डीसी तथा बागवानी विभाग के उपनिदेशकों को पत्र लिखा है, जिसमें आगामी तीन माह तक बाहरी राज्यों से आने वाले पौधों पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही इसके लिए पुलिस विभाग से भी सहायता मांगी गई है। राज्य में सर्दियों में सेब व अन्य फलों के पौधे लगाए जाते हैं। इसी दौरान अवैध रूप से यानि बिना किसी अनुमति के बाहरी राज्यों व विदेशों से पौधे लाने व बेचने वाले भी सक्रिय हो जाते हैं। अवैध रूप से पौधे लाने पर राज्य में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए विभाग ने यह पत्र लिखा है, ताकि अभी कोई पौधे लाकर अपने खेतों में स्टोर न कर सकें।

पत्र में विभाग ने अधिकारियों को पौधों को लेकर आने वाले वाहनों की गहन रूप से जांच करने का आग्रह किया गया है, ताकि राज्य में वायरस वाले पौधे न आएं। आम तौर पर राज्य में बागवानी विभाग व नौणी विश्वविद्यालय बागवानों को अच्छी क्वालिटी वाले पौधे मुहैया करवाता है, लेकिन कई लोग मुनाफा कमाने के लिए बाहरी राज्यों यानि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर तथा विदेशों से सेब के पौधे बेचने के लिए लाते हैं। इनमें से अधिकांश जाली दस्तावेजों पर इन पौधों को लाते हैं तथा बिना जांच के बागवानों को बेच देते हैं। यह एक ऐसा गिरोह है, जो विभाग के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

विभाग द्वारा अधिकृत नर्सरी से ही पौधे लें बागवान: विनय
निदेशक बागवानी विनय सिंह ने बागवानों से विभाग द्वारा अधिकृत नर्सरी से ही पौधे लेने का आह्वान किया है। उन्होंने सलाह दी कि थोडे़ से मुनाफे व शार्ट कट के चक्कर में बागवान किसी अन्यों से नर्सरी न लें। इससे बागवानों को बाद में पछताना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले पौधों की नियमित चैकिंग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News