इक्डोल बी.एड. में भरेगा 450 सीटें और एम.ए. मेें 200

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 04:14 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) में चल रहे बी.एड. कोर्स में 450 सीटें भरी जाएंगी। इन 450 सीटों में से 25-25 सीटें मैडीकल, नॉन मैडीकल और कॉमर्स संकाय के लिए रखी गई हैं। इसके अलावा आर्ट्स संकाय में 375 सीटें रखी गई हैं। इस कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बाद अब काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक किया जा सकता है। काऊंसलिंग 21 से 29 मार्च तक चलेगी। काऊंसलिंग से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी है।

इसके अलावा एम.ए. एजुकेशन कोर्स में 200 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इस कोर्स में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक किया जा सकता है। इसके बाद इस 2 वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए 30 व 31 मार्च को काऊंसलिंग होगी। बी.एड. और एम.ए. एजुकेशन कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस 700 रुपए और प्रोसैसिंग फीस 1 हजार रुपए फीस निर्धारित की गई है। यानी कि कुल फीस 1700 रुपए रखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News