इक्डोल के एम.बी.ए. कोर्स में प्रवेश के लिए मिला एक और मौका

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 06:57 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) में चल रहे एम.बी.ए. कोर्स में प्रवेश के लिए एक बार और मौका मिला है। प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने से वंचित उम्मीदवार सत्र 2023-24 के लिए अब 29 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इक्डोल प्रबंधन ने इसके लिए पोर्टल एक बार फिर खोल दिया है। इक्डोल की निदेशक प्रो. संजू करोल ने बताया कि आवेदन आने के बाद 30 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से विश्वविद्यालय के इक्डोल भवन में द्वितीय राऊंड की काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी। इससे संबंधित जानकारी इक्डोल की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि इक्डोल को यू.जी.सी. से वर्ष 2026 तक एम.बी.ए. कोर्स संचालित करने की अनुमति मिल चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News