आईएएस ऑफिसर का फेसबुक पर बना डाला फेक अकाऊंट

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 09:23 PM (IST)

शिमला (राजेश): फेसबुक पर शातिरों द्वारा लोगों का फेक अकाऊंट बनाकर पैसे मांगने का धंधा प्रदेश में जारी है। इस बार शातिरों ने प्रदेश के जाने-माने आईएएस ऑफिसर व परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जे.एम. पठानिया का फेक अकाऊंट बना डाला। यही नहीं शातिरों ने निदेशक के फेक अकाऊंट से निदेशक की फोटो अपलोड कर लोगों को फैं्रड रिक्वैस्ट भेजी और फेसबुक मैसेंजर से लोगों से 5 से 10 हजार रुपए की मांग की लेकिन फेसबुक पर निदेशक के मित्रों ने इस बात की जानकारी निदेशक को फोन पर दी कि उन्हें उनके फेसबुक मैसेंजर से इस तरह के मैसेज आ रहे हैं। ऐसे में निदेशक ने फेसबुक अकाऊंट को बंद करवाया और इसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी दी, वहीं साइबर क्राइम सैल में भी एफ.आई.आर. दर्ज करवाई। परिवहन निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने इसकी जानकारी रिकवर किए गए फेसबुक अकाऊंट पर दी है। उन्होंने बताया कि शातिर किसी के भी फेसबुक अकाऊंट को फेक अकाऊंट बना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि फेसबुक अपनी जानकारी लोगों तक पहुंचाने का अच्छा माध्यम है लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News