Shimla: एचआरटीसी में 327 ई-बसों की खरीद अंतिम चरणों में

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2024 - 09:14 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): एचआरटीसी मेें नई 327 ई-बसों की खरीद की टैंडर प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। इसके लिए टैंडर प्रक्रिया जारी है। बसों की खरीद को लेकर दो कंपनियां आगे आई हैं। इसमें 297 टाइप-1 और 30 टाइप -3 ई-बसों के लिए मैसर्स ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक लिमिटेड और मैसर्स स्विच मोबिलिटी ऑटोमोटिव लिमिटेड 297 टाइप-1 बसों की खरीद को आगे आई। इन दोनों कंपनियों ने निगम के तकनीकी पात्रता मानदंडों को भी पूरा किया है। कंपनियों के फाइनल होने के बाद अब निगम परचेज कमेटी बस खरीद पर शेष औपचारिकताओं को पूरा करेगी। छंटनी की प्रक्रिया के बाद कंपनी फाइनल की जाएगी। निगम में 327 इलैक्ट्रिक बसें आने के बाद निगम में इलैक्ट्रिक बसों का आंकड़ा बढ़ जाएगा। हिमाचल देश का पहला राज्य भी होगा जिसके पास सबसे अधिक इलैक्ट्रिक बसें होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News